India vs England 1st test: Mohammed Shami is A Diamond says Shoaib Akhtar|वनइंडिया हिंदी

2018-07-28 268

Rawalpindi Express has made a big statement about Mohammed shami. Akhtar said that Mohammed shami is a diamond and Indian team should keep him properly. In a Interview of TOI, Shoaib told that Shami is very crucial for the team if India wanted to win test Series in England. Mohammed shami's IPL season was not good but this Reverse Swing Pacers's had taken 15 wickets against South Africa.

हाल ही में खत्म हुए एसेक्स के खिलाफ अभ्यास मैच में भले ही मोहम्मद शमी विकेट चटकाने में नाकामयाब रहे हों. लेकिन, उनकी गेंदबाजी के कायल शोएब अख्तर अब भी हैं. जी हाँ, रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने मोहम्मद शमी को लेकर बड़ा बयान दिया है. अख्तर ने शमी के बारे में कहा है कि बहुत दिनों बाद आप लोगों को एक हीरा मिला है, इसे आपको संभालना होगा. " अख्तर के मुताबिक़, इंग्लैंड दौरे पर मोहम्मद शमी भारतीय पेस गेंदबाजी के लिए सबसे अहम है. और उनका टीम में रहना बहुत जरुरी है. आपको बता दें, शमी रिवर्स स्विंग के उस्ताद हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका दौरे पर शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 15 विकेट चटकाए थे. जबकि अब तक खेले गये 30 टेस्ट मैचों में 110 विकेट लिए है.